मैं गोल्फ खेलना चाहता हूँ... बड़ा अच्छा लगता है गोल्फ की पोशाक पहनना. पेड़ों और घास की खुशबू महसूस करना. अलग-अलग मौसमों का मज़ा लेना - हवादार दिन, ठण्ड के बादल भरे दिन और गर्मी की धूप भरी सुबह. चिचिहती हुई चिड़ियाँ, भागती हुई गिलहरियाँ, खूबसूरत मैदान. हाथों में क्लब की पकड़ महसूस करते हुए. शाट का अभ्यास करते हुए, गेंद को उछलते हुई देखना, टप्पा खाना, होल्स में जाना. रायल गेम.
काश मेरी ज़िन्दगी में भी गोल्फ की संभावना होती...
No comments:
Post a Comment