Friday, August 12, 2011

सेब पेड़ से ज्यादा दूर नहीं गिरता है.


"सेब पेड़ से ज्यादा दूर नहीं गिरता है."

- पुरानी कहावत 

बंदर जैसा देखते है, वैसा ही करते है.

"बंदर जैसा देखते है, वैसा ही करते है."

- पुरानी कहावत 

आप जो करते है, उसे समझ जाते है.

"आप जो सुनते है, उसे भूल जाते है. आप जो देखते है, उसे याद रखते है. आप जो करते है, उसे समझ जाते है."

- पुरानी कहावत

आपको सही समय और सही जगह पर सही व्यक्ति बनना होगा."

"सही समय पर सही जगह होना ही काफी नहीं है. आपको सही समय और सही जगह पर सही व्यक्ति बनना होगा."

टी. हार्व एकर 

Jai Maa Vaibhav Lakshmi

Jai Dhanlakshmi Maa
Jai Gajlakshmi Maa
Jai Adhlakshmi Maa
Jai Vijyalakshmi Maa
Jai Aishwaryalakshmi Maa
Jai Veerlakshmi Maa
Jai Dhanyalakshmi Maa
Jai Santanlakshmi Maa...
Om Shri Vaibhavlakshmi Namah.
Jai Maa Vaibhav Lakshmi jagat kalyaan kerne wali sabki jholiyan bharne wali Maa sabka kalyan karo
Sabko sukh-shanti dena
Sabki jholiyaan bharana
Sabko dhan-daulat dena
NaaZ ka khayal rakhana
Jai Vaibhav Lakshmi Maa
Jai Vaibhav Lakshmi Maa
Jai Vaibhav Lakshmi Maa 

किस बात की सफाई देना चाहता है वोह

न जाने
किस बात की सफाई देना चाहता है वोह
हमने तोह यह भी नहीं कहाँ गुनेह्गर है वोह.
.
.
.
.
वैसे भी
शतरंज सी उलझी है मेरी ज़िन्दगी
दो चालों में ही इश्क की बाज़ी हरा गया वोह.



किताबों के पन्ने को पलट कर सोचता हूँ रोमिल
क्या ज़िन्दगी भी पीछे पलटकर मेरे साथ शुरुकर सकता है वोह.
.
.
.
.
.
और खुद को क्यों इल्ज़ाम देते हो अनजाने सफ़र के साथी
अपनी तबियत ही कुछ ऐसी है कि हर जगह नज़र आता है वोह.

Thursday, August 11, 2011

आज गुरुवार है, साईं बाबा का वार है

आज गुरुवार है, साईं बाबा का वार है,
सच्चे दिल से जो कोई धियावे उसका बेडा पार है.
शंकर का अवतार है, भक्तो का मददगार है
करता हर चमत्कार है, सच्चे दिल का साईं को भी बड़ा इंतज़ार है.

ॐ साईं राम, ॐ साईं राम सबको आपने उभारा है,
मुझ को भी तो साईं तेरा ही सहारा है.
साईं जी की कृपा सब पर बनी रहे हमेशा|
नाज़ का ख्याल रखना हर पल साईं बाबा|

ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम