श्री गुरु नानक देव जी तेरी आमद की बदौलत, जग में रौशनाई हुई l
छट गयी काली छटा, कुल कूड़ की छाई हुई l -------
तू वोह पैगम्बर था, मानववाद था जिसका ईमां l
तेरी नज़रों में न था हिन्दू या कोई मुस्लिमां l जाबरों को ज़ेर कीया, सच की आवाज़ ने l 'अर्शी' आलम को निवाया पीर की परवाज़ ने ल
-------
सतनाम श्री वाहेगुरु जी
श्री वाहेगुरु जी सब पर मेहर करना...
सबको सुख-शांति देना...
नाज़ का ख्याल रखना...
सबको बस तेरा ही आसरा है...
सतनाम श्री वाहेगुरु जी
------
No comments:
Post a Comment