Tuesday, April 17, 2012

KHOOBSURAT SA GULAB MAA AAPKE LIYE...


Shiv Bol Shiv Bol Shiv Shiv Bol Bhole Shankar Shiv Shiv Bol

Shiv Bol Shiv Bol
Shiv Shiv Bol
Bhole Shankar Shiv Shiv Bol

Shiv Bol Shiv Bol
Shiv Shiv Bol
Bhole Shankar Shiv Shiv Bol

http://shiva-sunny-raj.blogspot.in/2012/04/shiv-bol-shiv-bol-shiv-shiv-bol-bhole.html
***
Shiv Ji sabko sukh-shanti-vaibhav-simriddhi-gyan pradan karna
sabke dukh-takleef-kasht-dard door karna
maa ka hamesha har pal khayal rakhana
mujhe gunahon ke bandhan se mukt karna
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya 

अच्छा लगता हैं...

अच्छा लगता हैं...

१. तकिये के लिए बीबी से लड़ाई करना.
२. बेड शीट पर चाय गिर जाने पर डांट सुनना.
३. गीला टॉवेल, टीवी या बेड पर डाल देना.
४. शूज पहनकर बेड पर लेट जाना.
५. बस ऐवैये ही आइ लव यू कहना.
६. सास-बहू सीरियल के समय चुपके से केबल की लीड निकाल देना.
७. बीबी के साथ किचन में रोटी बनाने की प्रैक्टिस करना.
८. माँ की गोद में एक दम से जाकर लेट जाना.
९. हाथ में मैंगो लगा हुआ, बीबी के दुपट्टे से पोछ लेना.
१०. दादा-दादी, नाना-नानी के पास बैठकर उनकी, उनके ज़माने की बातें सुनना.
११. बीबी के सामने किसी दूसरी लड़की की खूबसूरती की तारीफ़ करना.
१२. बॉस से कहना... सर आप क्यों टेंशन लेते हो... मैं हूँ न.
१३. रात के समय चोरी से चुपके से आइसक्रीम, फ्रिज में से निकालकर खाना.
१४. दोस्तों से कहना... आल इज वेल.
१५. छोटे-छोटे बच्चों के साथ... पानी में छाई छप्पा छाई करना.


करके देखो... सच्ची अच्छा लगता हैं...

बे-मौसम गाना अच्छा लगता हैं.

बे-मौसम गाना अच्छा लगता हैं.
माँ के हाथों से खाना, खाना अच्छा लगता हैं.
जेठ-मास की दोपहर में पीपल के पेड़ तले सो जाना अच्छा लगता हैं.
सावन के मौसम में, नाव चलाना अच्छा लगता हैं.
मेहमानों से भरा-पूरा परिवार अच्छा लगता हैं.
किसी बच्चे के मुख पर मुस्कान का खज़ाना अच्छा लगता हैं.
तितलियों के पीछे भागना अच्छा लगता हैं.
किसी की चाहत में पागल बन रातों-दिन मंडराना अच्छा लगता हैं.

- रोमिल


तकिया लेकर सोने का, टेंशन लेकर नहीं !

तकिया लेकर सोने का, टेंशन लेकर नहीं !

Tell me the one thing which you can see, but not touch

Dr. Ambedkar has written about the time when an inspector came to his school and asked: "Tell me the one thing which you can see, but not touch.

Children give different answers.

'Sun'. 'Moon'. 'Stars'. 'Wind'.

Ambedkar said 'Paani ka ghada' and pointed to the earthen pot with water in a corner of the classroom.


(Source: I have a dream-2011)

Monday, April 16, 2012

अच्छा लगता हैं...

अच्छा लगता हैं...

१. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से उठाता है... आपके माथे पर प्यारी की चुम्मन लेता हैं... प्यार से आपके बालों को सहलाता है. "उठो न बेटा जी, देर हो रही हैं"

२. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से कहता हैं... उठो न... प्लीस उठो न... मेरी इअरिंग नहीं मिल रही हैं या कहता हैं मेरी पायल नहीं मिल रही हैं... यही कहीं बेड शीट में होगी... प्लीस उठ जाओ न.

३. जब कोई मोर्निंग में, गर्म चाय के प्याले में आपकी उंगली डाल देता हो. बहुत पुरानी तकनीक है पर बिस्तर से उठाने के लिए कारगार हैं.

४. जब कोई मोर्निंग टी आपको झूठी करके पिलाता हैं. सुबह की पहली चाय प्यार के साथ. 

५. जब कोई आपको बाथरूम में टॉवेल देता है. टॉवेल छाप बॉय. क्या करें एक तो बिस्तर से उठाने में ही देर हो जाती हैं, फिर समय पर ऑफिस भी तो पहुँचाना हैं. 

६. जब कोई आपके ऑफिस जाने के लिए अपनी पसंद के कपड़े निकल कर देता हैं. कभी-कभी दूसरों की पसंद को भी पसंद करना चाहिए, हो भी सकता है उसकी पसंद आपसे अच्छी हो. 

७. जब कोई आपकी टाई बांधता हैं या सीधी करता हैं.   

८. जब कोई मंदिर में घंटी आपके साथ बजाता है.   

९. जब कोई छोटा सा टीका आपके माथे पर लगता हैं. माँ टीका लगाये तो और संतोषदायक महसूस होता हैं.  

१०. जब कोई चरणामृत आपके हाथों में देता हैं.

११ जब कोई आपको ब्रेकफास्ट अपने हाथों से खिलाता हैं. बचपन में माँ कितने प्यार से साथ बैठ कर एक-एक निवाला खत्म करवाती थी.

१२. जब कोई आपको मोर्निंग में जबरदस्ती दूध पीकर जाने को कहता हैं. बिना दूध पिए घर से गए तो शाम को घर लौटने पर डांट तो जरुर पड़ती हैं.  

१३. जब कोई आपको प्यार से गुड बाय बोलता है... और ऐन्वई कहता हैं घर जल्दी आना.  

१४. जब कोई आपको ऑफिस पहुँचकर "बेस्ट ऑफ़ लक" का एस.एम.एस. करता हैं.

१५. जब कोई बे-मतलब आपकी तारीफ़ करता है. "आज स्मार्ट लग रहे हो." "टी-शर्ट बहुत खूबसूरत लग रही हैं" 

१६. जब कोई आपकी हेयर स्टाइल ठीक करता हैं.

१७. जब कोई लंच बॉक्स ले जाने के लिए याद दिलाता हैं. 

१८. जब कोई आपको लंच टाइम पर फ़ोन करके प्यार से पूछता हैं "आपने लंच कर लिया जी" "लंच अच्छा था जी". हा हा हा हा.

१९. जब कोई आपके ऑफिस से घर पहुँचाने पर आपको प्यार से पानी पूछता हैं "बेटा जी पानी दूं क्या" 

२०. जब कोई डिनर टेबल पर साथ में बैठाकर खाना खिलाता हैं और एक रोटी जबरदस्ती ज्यादा खिलाता हैं.

२१. जब कोई आपके जरुरी पेपर बड़े संभालकर रख देता हैं.

२२. जब कोई टीवी रिमोट के लिए आपसे लड़ाई करता हैं.

२३. जब कोई किताब पढ़ते समय आपकी गोद में अपना सर रखकर सोता हैं.

२४. जब कोई आपके सीने पर अपना सर रखकर आपसे प्यार की बातें करता हैं.

२५. जब कोई आपका सर अपनी चुनरी से धक देता है. 

रिश्ते अच्छे लगते हैं...

करके देखो सच में अच्छा लगता हैं...