Monday, April 30, 2012

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. सुबह उठते ही सबसे पहले माँ की तस्वीर देखना.

२. जब मन उदास हो तो खाली सुनसान सड़क पर सोचते हुए चलते चले जाना और फिर किसी खाली बेंच पर बैठे रहना.

३. सुबह जब बीबी उठाये तब यह कहना "अरे ०९ बज गए, इतना लेट हो गया, तुमने मुझे पहले क्यों नहीं उठाया?"

४ पीछे से आकर माँ को जोर से झप्पी पाना और शुभ खबर सुनाना फिर उनके पैर छूना.

५. बच्चों को संस्कार वाली बातें सीखाना. हा हा हा... हमने तो नहीं सीखी, मगर अच्छा लगता है बच्चों को सीखाना.

६. खुश होने पर अकेले कमरे में डांस करना. भगवान से बातें करना उनको शुक्रिया कहना.

७. नीचे बैठ कर पनती में खाना खाना, पालथी मार कर. परिवार वालों के साथ, फिर किसी मुद्दे पर अपने से बड़े की समझदारी वाली बातें चुपचाप खाते हुए सुनना. 

करके देखो... अच्छा लगता है.

Sunday, April 29, 2012

सबको ज़िन्दगी में माँ नहीं मिलती.

खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती 
सबको ज़िन्दगी में माँ नहीं मिलती.

माँ सीखा गई मुझे ज़िन्दगी जीने का सलीक़ा
सबको बच्चों सी मासूमियत, बुजुर्गों सी समझदारी नहीं मिलती.

दीवार पर लटकी माँ की तस्वीर देती है मुझे दुआ
सबको ऐसी खुदा की रहमत नहीं मिलती.

और  

दीपक की रोशनी में गुज़र जाती है तमाम-रात
सबको रातों में चाँद की रोशनी नहीं मिलती.

चहरे पर मुस्कराहट लपेटे फिरता रहता है वोह  
दिल कांच के टुकड़ों की तरफ बिखरा है जिसका - २
सबको मोहब्बत से ऐसी अदा नहीं मिलती.

उम्र गुज़र जाती है एक नज़र भर के देखने को
सबको ज़िन्दगी में तस्वीर नहीं मिलती.

- रोमिल



TWO RED ROSE FLOWER MAA AAPKE LIYE


Bhole Teri Kanwar Ki Hai Mahima Aapar

Bhole Teri Kanwar Ki Hai Mahima Aapar
Bhole Teri Kanwar Ki Hai Mahima Aapar
Jo Shraddha Se Laya Hua Uska Beda Paar
O Bolo
Aughadnath Bum Bum
O Bolo
Aughadnath Bum Bum
O Bolo
Aughadnath Bum Bum
O Bolo
Aughadnath Bum Bum

http://shiva-sunny-raj.blogspot.in/2012/04/bhole-teri-kanwar-ki-hai-mahima-aapar.html
***
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya
Bholenath aap sab par apni kripa karna
Sabko sukh-shanti aapar dena
Sabko jeevan mein khushiyaa aapar dena
Sabko tarakki pradan karna
Maa ka hamesha har pal khayal rakhana
Mere papon ko kshama karna
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya
Om Namah Shivaya

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. छत पर चारपाई में लेटकर तारों को गिनना. और जब ध्रुव तारा टूटता हुए दिखे तो जल्दी से चादर में से निकलकर, दोनों हाथ जोड़कर, आँखें बंद कर अपनी खवाइश मांगना.

२. माँ जब शौपिंग करने कें लिए साथ चलने को कहें तो उनसे बचने के लिए झूठा बहाना बनाना. साथ चलो तो बैग उठाओ, मोल-भाव में समय ख़राब करो, महंगाई का भाषण सुनो और अगर उनको कुछ कपडा खरीदना हो तो ३-४ घंटे की छुट्टी. 

३. दिल से मजबूर हुई, प्रेमिका के हाथ से थप्पड़ खाना. बहुत जोर का पड़ता है मगर सच्चे प्रेम को प्रकट भी करता है. हा हा हा.

४. स्नो फाल को दोनों बाहें खोल कर महसूस करना.

५. खाना बनाते समय रसोईघर से बीबी की गाना गाते हुए आवाज़ सुनाई देना और समझ जाना आज कुछ शानदार बनने वाला है.

६. कार की अगली सीट पर बच्चे को बेल्ट से बांध देना और साथ वाली सीट पर कार चलते हुए उसे आनंदमय होते देखना.

७. अपनी छोटी सी जिद्द पूरी करवाने के लिए भूख हड़ताल करना. और जब पूरी हो जाये तो गर्व महसूस करना.

करके देखो... अच्छा लगता है...  

माँ ने सीखाया है

माँ ने सीखाया है 
भोर होते ही पंछी को दाना खिलाया करो-पानी पिलाया करो
शाम होते ही फकीरों को खाना खिलाया करो.

जितनी बड़ी हो चादर उतना ही पैर पसारा करो
पैसा उड़ाने से पहले कमाया करो.

ज़िन्दगी क्या है खुद समझ जाओगे
कभी बच्चे की तरह रोया करो 
कभी बच्चे की तरह मुस्कुराया करो.

चाहे सोने को मिले दो गज़ ज़मीन ही
आसमान को हमेशा निहारा करो.

और 

ना त-आरूफ़ ना त-अल्लुक हो जिससे
उससे भी कभी ज़िन्दगी में इश्क फ़रमाया करो.

- रोमिल 




beautiful red rose maa aapke liye...